सीएमएचओ डॉ गुर्जर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने पहुंचे उप जिला अस्पताल चिड़ावा
सीएमएचओ डॉ गुर्जर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने पहुंचे उप जिला अस्पताल चिड़ावा

चिड़ावा : लू तापघात के मौसम को देखते हुए चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा के लिए शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर उप जिला अस्पताल चिड़ावा पहुंचे। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने वार्डो का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा, मरीजों और परिजनों से बात कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। पीएमओ डॉ सुमनलता कटेवा ने अस्पताल के बारे मे लू तापघात के लिए की गई तैयारियों और व्यवस्था के बारे में अवगत कराया। उन्होंने पी एन सी वार्ड, स्टोर, महिला पुरुष वार्ड, ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने कहा कि अस्पताल में मरीज के परिजनों के बैठने पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था करनी है। उन्होंने सोनोग्राफी कक्ष का निरीक्षण कर कहा कि अब गर्भवती महिलाओं और बाकी जरूरत मंद मरीजों को अब निःशुल्क सोनोग्राफी जांच का लाभ मिल रहा है यह खुशी की बात है। उन्होंने 104 का भी निरीक्षण कर सेवा सुचारू रखने के निर्देश दिए। इसके बाद सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने बीसीएमओ ऑफिस का निरीक्षण किया। यहां पर ब्लॉक की प्रगति रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली स्टॉफ को निर्देशित किया। इसके बाद सीएमएचओ डॉ गुर्जर ने चिड़ावा स्थित शहरी आयुष्मान आरोग्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे और यहां दी जा रही सेवाओं की समीक्षा कर जानकारी ली। उन्होंने बताया कि टीकाकरण और प्राथमिक उपचार के लिए शहरी आयुष्मान आरोग्य केंद्र की बड़ी अहमियत है आपको निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं प्रदान करनी है।