[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रमिक दिवस पर जाट महासंघ की पहल:चिड़ावा में कच्ची बस्ती के बच्चों को मिली पाठ्य सामग्री


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

श्रमिक दिवस पर जाट महासंघ की पहल:चिड़ावा में कच्ची बस्ती के बच्चों को मिली पाठ्य सामग्री

श्रमिक दिवस पर जाट महासंघ की पहल:चिड़ावा में कच्ची बस्ती के बच्चों को मिली पाठ्य सामग्री

चिड़ावा : चिड़ावा के बाईपास रोड स्थित सरला पाठशाला में राष्ट्रीय जाट महासंघ ने श्रमिक दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। महासंघ के सदस्यों ने कच्ची बस्ती में रहने वाले मजदूरों के बच्चों को फूलमालाएं पहनाईं और पाठ्य सामग्री वितरित की। राष्ट्रीय जाट महासंघ के जिला संयोजक मनरूप सिंह माठ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। माठ ने कहा कि शिक्षा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का आधार है।

महासंघ के जिला प्रभारी कैप्टन कुलदीप मान ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने मजदूरों से कहा कि बच्चों की प्रगति के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। शिक्षा से ही बच्चे बेहतर जीवन जी सकते हैं और समाज में अपना स्थान बना सकते हैं। सरला पाठशाला की संचालिका अनिता पूनिया ने सभी अतिथियों और महासंघ के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास गरीब बच्चों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

Related Articles