[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हरियाणा जा रही 30 क्विंटल खेजड़ी की लकड़ी जब्त:डाक पार्सल की आड़ में तस्करी का प्रयास विफल, वन विभाग की कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हरियाणा जा रही 30 क्विंटल खेजड़ी की लकड़ी जब्त:डाक पार्सल की आड़ में तस्करी का प्रयास विफल, वन विभाग की कार्रवाई

हरियाणा जा रही 30 क्विंटल खेजड़ी की लकड़ी जब्त:डाक पार्सल की आड़ में तस्करी का प्रयास विफल, वन विभाग की कार्रवाई

झुंझुनूं : झुंझुनूं में प्रतिबंधित खेजड़ी की लकड़ी की तस्करी पर लगाम कसने के लिए वन विभाग ने एक और बड़ी सफलता हासिल की है। तस्करों द्वारा डाक पार्सल वाहनों की आड़ में हरियाणा लकड़ी भेजने की नई तरकीब को विभाग की सतर्क टीम ने नाकाम कर दिया।बगड़ से मालीगांव के बीच चलाए गए चेकिंग अभियान में वन विभाग ने करीब 30 क्विंटल अवैध खेजड़ी की लकड़ी जब्त की है और मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।

वन विभाग को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। बगड़ और मालीगांव के मध्य चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान के दौरान वन विभाग की टीम ने एक डाक पार्सल वाहन और एक पिकअप गाड़ी को रोका। तलाशी लेने पर दोनों वाहनों में अवैध रूप से खेजड़ी की लकड़ी भरी हुई पाई गई, जिसका अनुमानित वजन लगभग 30 क्विंटल है। मौके पर ही टीम ने किठाना निवासी तस्कर सुनील को गिरफ्तार कर लिया।

रेंजर के नेतृत्व में सफल ऑपरेशन

झुंझुनू के डीएफओ उदाराम सियोल के निर्देशन में और रेंजर विजय फगेड़िया के नेतृत्व में संपन्न हुई। इस ऑपरेशन में फॉरेस्टर सतवीर झाझड़िया, जयवीर और वनरक्षक पिंकू ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। वन विभाग की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से न केवल तस्करों की एक बड़ी योजना विफल हुई है, बल्कि एक संगठित गिरोह के नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया गया है।

Related Articles