[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नीमकाथाना में अवैध खनन जारी:मीणा की नांगल में रात में चल रहा खनन, AEN बोले-जांच करवाकर कार्रवाई करेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

नीमकाथाना में अवैध खनन जारी:मीणा की नांगल में रात में चल रहा खनन, AEN बोले-जांच करवाकर कार्रवाई करेंगे

नीमकाथाना में अवैध खनन जारी:मीणा की नांगल में रात में चल रहा खनन, AEN बोले-जांच करवाकर कार्रवाई करेंगे

नीमकाथाना : नीमकाथाना के मीणा की नांगल में अवैध खनन की गतिविधियां जारी हैं। खनिज विभाग द्वारा निरस्त की गई खदान संख्या 13/03 में रात के समय खनन किया जा रहा है। दलपतपुरा के सरपंच बलराम गुर्जर ने बताया कि स्थानीय निवासियों ने इसकी जानकारी दी है।

गांव में दिन-रात ओवरलोड ट्रेलर और डम्फर चलते रहते हैं। ग्राम पंचायत ने कई बार प्रशासन को लिखित शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्यालोदडा में हरियाणा-राजस्थान सीमा पर स्थित चिड़ी मार पहाड़ से भी अवैध खनन हो रहा है।

वर्तमान में रॉयल्टी का ठेका नहीं छूटा है और खनिज विभाग रॉयल्टी की जिम्मेदारी संभाल रहा है। इस स्थिति का फायदा उठाकर खनन माफिया खुलेआम अवैध खनन कर रहे हैं। मीणा की नांगल, स्यालोदडा और लादी का बास में खनन माफियाओं का वर्चस्व है। इससे सरकार को लाखों रुपए का राजस्व नुकसान हो रहा है।

ग्रामीणों ने अवैध खनन पर तुरंत रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। खनिज विभाग के सहायक अभियंता अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि खदान की जांच करवाई जाएगी और अवैध खनन की पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाएगी।

खनन निदेशालय स्तर पर रॉयल्टी ठेके में देरी की जा रही है , जिस दिन नीलामी नो ऑक्शन रही। उसी दिन नई नीलामी जारी होनी थी। लेकिन खनन निदेशालय ने नीलामी जारी करने में दो बार देरी की। जिस से रॉयल्टी संग्रहण ठेका एक महीने लेट हो गया। विभाग के पास इतने कर्मचारी नहीं है कि सब जगह फील्ड में निगरानी के लिए नियुक्त कर दे , इन कर्मचारियों को फील्ड में लगाने की वजह से कार्यालय वर्क पूरी तरह ठप पड़ा है

Related Articles