[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

एडीएम ने स्कूल, सरकारी कार्यालयों में किया निरीक्षण:स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी दिखी, जनसुनवाई में अधिकारी गायब मिले; कार्रवाई के निर्देश


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नीमकाथानाराजस्थानराज्यसीकर

एडीएम ने स्कूल, सरकारी कार्यालयों में किया निरीक्षण:स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी दिखी, जनसुनवाई में अधिकारी गायब मिले; कार्रवाई के निर्देश

एडीएम ने स्कूल, सरकारी कार्यालयों में किया निरीक्षण:स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी दिखी, जनसुनवाई में अधिकारी गायब मिले; कार्रवाई के निर्देश

नीमकाथाना : नीमकाथाना एडीएम भगीरथ शाख ने 1 मई को ग्राम पंचायत छाजा की नांगल और हसामपुर के सरकारी विद्यालयों और कार्यालयों का निरीक्षण किया। राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हसामपुर में साफ-सफाई की कमी मिली। केंद्र के मुख्य द्वार पर कचरा पड़ा था।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हसामपुर में मिड डे मील मेन्यू के अनुसार था और विद्यालय की व्यवस्था सामान्य थी। आंगनवाड़ी केंद्र हसामपुर-बी में स्टाफ मौजूद था और व्यवस्था सामान्य पाई गई।

ग्राम पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में कोई प्रार्थना पत्र नहीं मिला। विभागों के प्रतिनिधि और सरपंच को छोड़कर अन्य जनप्रतिनिधि अनुपस्थित रहे। विकास अधिकारी पाटन को इस संबंध में निर्देश दिए गए।

उप स्वास्थ्य केंद्र छाजा की नांगल पर ताला लगा मिला। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को राजस्थान सीसीए रूल्स के तहत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। आयुर्वेदिक औषधालय में स्टाफ उपस्थित था और व्यवस्था सामान्य थी। भू अभिलेख निरीक्षक और पटवारी हल्का हसामपुर जनसुनवाई में अनुपस्थित पाए गए। तहसीलदार पाटन को नियमानुसार विभागीय कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

Related Articles