पहलगाम घटना के बाद सरदारशहर में सुरक्षा कड़ी:पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च, सोशल मीडिया पर नजर
पहलगाम घटना के बाद सरदारशहर में सुरक्षा कड़ी:पुलिस ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च, सोशल मीडिया पर नजर

सरदारशहर : सरदारशहर में जम्मू कश्मीर के पहलगाम की घटना के मद्देनजर पुलिस ने बुधवार शाम को फ्लैग मार्च निकाला। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई और तहसीलदार रतनलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस जवानों ने शाम 6 बजे यह मार्च शुरू किया। फ्लैग मार्च पुलिस थाने से शुरू होकर रोडवेज बस स्टैंड, गांधी चौक, घंटाघर, सब्जी मंडी, बकरा मंडी और कच्चा बस स्टैंड होते हुए पूरे शहर में निकाला गया। थानाधिकारी बिश्नोई ने बताया कि शहर में अमन-चैन और भाईचारा बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
पुलिस ने घटना को लेकर स्पेशल टीम का गठन किया है जो 24 घंटे शहर की निगरानी कर रही है। साथ ही साइबर टीम सोशल मीडिया पर नजर रख रही है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि घटना को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान थानाधिकारी ने दुकानदारों को निर्देश दिए कि वे अपना सामान दुकान के अंदर रखें। उन्होंने कहा कि तय सीमा से बाहर सामान रखने पर जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।