[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अक्षय तृतीया पर चूरू में बाल विवाह रोकने की पहल:300 से अधिक धर्म गुरुओं ने बाल विवाह में शामिल नहीं होने की ली शपथ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अक्षय तृतीया पर चूरू में बाल विवाह रोकने की पहल:300 से अधिक धर्म गुरुओं ने बाल विवाह में शामिल नहीं होने की ली शपथ

अक्षय तृतीया पर चूरू में बाल विवाह रोकने की पहल:300 से अधिक धर्म गुरुओं ने बाल विवाह में शामिल नहीं होने की ली शपथ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चूरू : राजस्थान महिला कल्याण मंडल संस्था चूरू ने अक्षय तृतीया के अवसर पर जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने का अभियान शुरू किया। यह कार्यक्रम एक सिस्टर जस्टिस फॉर चिल्ड्रन परियोजना के तहत आयोजित किया गया। इसमें 300 से अधिक धर्म गुरुओं ने किसी भी बाल विवाह में शामिल नहीं होने का संकल्प लिया।

जिला समन्वयक रुकैया पठान के अनुसार इस अभियान में जिले के प्रमुख धार्मिक स्थलों के गुरुओं को शामिल किया गया। इनमें रतननगर का शिव मंदिर नाथ धाम, सातडा धाम, देपालसर का गणेश मंदिर, खासोली का संकट मोचन बालाजी मंदिर, गढ़ का शिव मंदिर और सेहला व सातड़ा की मस्जिद-दरगाह प्रमुख थे।

कार्यक्रम में 300 से अधिक धार्मिक नेताओं ने हिस्सा लिया। इनमें संत, महात्मा, पंडित और मौलाना शामिल थे। सभी धर्म गुरुओं ने बाल विवाह के विरोध में आवाज उठाई। उन्होंने किसी भी बाल विवाह में शामिल नहीं होने का संकल्प लिया।

Related Articles