अक्षय तृतीया पर बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुले, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
अक्षय तृतीया पर बद्रीनाथ मंदिर के कपाट खुले, उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर आज नवलगढ़ स्थित प्राचीन बद्रीनाथ मंदिर के कपाट विधिवत पूजा-अर्चना के साथ खोले गए। यह मंदिर वर्ष में केवल एक बार, अक्षय तृतीया के दिन श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खोला जाता है।
सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु भगवान बद्रीनाथ के दर्शन कर अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई, जिसमें पंडित मातादीन शर्मा, पंडित पोखरमल, पंडित प्रदीप शर्मा एवं अजय शर्मा सहित पुजारी परिवार ने भाग लिया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
पंडित पोखरमल ने बताया कि नवलगढ़ स्थित बद्रीनाथ मंदिर की परंपरा बद्रीनाथ धाम (उत्तराखंड) की तर्ज पर निभाई जाती है। अक्षय तृतीया के दिन मंदिर के पट खोले जाते हैं और भगवान बद्रीनाथ की विशेष पूजा की जाती है।
सैकड़ों वर्षों पुराना यह मंदिर नगर की आस्था का केंद्र है, जहां हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।