आईएएस बनीं मोना जाखड़ का पंचायत समिति में सम्मान
शेखावाटी के युवाओं ने रचा इतिहास : दिनेश सुंडा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : बुधवार को पंचायत समिति सभागार में नवलगढ़ की बेटी मोना जाखड़ का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मोना ने यूपीएससी परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया रैंक 490 प्राप्त कर क्षेत्र और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। इस अवसर पर पंचायत समिति प्रधान व कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा ने कहा कि बेटियां भी अब किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं। मोना जाखड़ और टीना कल्याण जैसी प्रतिभाएं हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
सुंडा ने कहा कि इस बार शेखावाटी क्षेत्र के कई युवा यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफल होकर देशभर में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। यह क्षेत्र के लिए गर्व की बात है कि साधारण परिवारों से निकलकर युवा सर्वोच्च सेवाओं में स्थान बना रहे हैं।
सम्मान समारोह में बीडीओ रितेश सांखला, वीडीओ रिछपाल पूनियां, सरपंच श्रवण निवाई, सरपंच प्रतिनिधि मोहनसिंह दूत, पूर्णसिंह, ज्ञानप्रकाश, महेश पारीक, सुभाष लांबा, जयराम सिंह, शंकरलाल सैनी, बलवीर ढाका, राधाकृष्ण सुंडा, बंशीधर कालेर, सुरेंद्र कुमार (एडीएम ऑफिस), पंकज कुमार (यूडीसी), पूर्णचंद (सहायक लेखा अधिकारी), राजेंद्रप्रसाद, राजेश (एलडीसी), अमरसिंह, विनोद डूडी, हेमराज, पृथ्वीराज, हितेश, रजनी, अभिषेक शर्मा, अनिल ढाका, प्रीतम शर्मा, राजदीप मंडावरिया, हर्षिता मून, मोहित कुमार सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समारोह में मोना जाखड़ का पुष्पमाला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और क्षेत्र के युवाओं को भी प्रेरणा लेने का संदेश दिया।