[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आखातीज पर हर खेत खेजड़ी तौरई अभियान की शानदार शुरुआत प्रजापति


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आखातीज पर हर खेत खेजड़ी तौरई अभियान की शानदार शुरुआत प्रजापति

आखातीज पर हर खेत खेजड़ी तौरई अभियान की शानदार शुरुआत प्रजापति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चुरु : ग्राम गोरीसर स्थित बी अस आर एग्रो सेल्स खाद बीज भण्डार के सभागार में गोरीसर धाम के महंत दया नाथ के मुख्य आतिथ्य में अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर हर खेत खेजड़ी तौरई अभियान के प्रथम चरण का शुरुआत शुद्ध सब्जीयों के निशुल्क बीज वितरण एवं विचार गोष्ठी से किया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति संयोजक हर खेत खेजड़ी तौरई अभियान राजस्थान ने कृषकों से अधिकाधिक वर्षा आधारित देशी तोरई हर गांव में हर खेत में हर पेड़ के जड़ में सुखे में बिजारोपण कर प्रथम चरण की मई माह में ही अभीयान को पूर्ण करने की प्रेरणा दी उन्होंने उपस्थित सैकड़ों कृषकों को कींचन गार्डन के निशुल्क बीज वितरण किया। उन्होंने कहा कि अभियान का दुसरा चरण वर्षा आगमन पर बुवाई पर, तिहरा चरण तोरई के बीज छिड़क कर पाड़ा निकल कर,चोथा चरण दुसरी वर्षात आगमन पर हाथ से बिजारोपण करने की अधिकाधिक शुद्ध सब्जीयों के उत्पादन की स्वास्थ्यवर्धक जानकारी दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि महंत दया नाथ ने अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज गांव में उन्नत बीज अस आर एग्रो सेल्स खाद बीज भण्डार की शुरुआत किसान वर्ग की लिए सोने में सुहागा का काम करेगी। उन्होंने राहुल प्रजापत को आशीर्वाद प्रवचन देते हुए ग्रामीण जन से कहा कि वर्षा आधारित बेलदार सब्जी हर खेत खेत लगाने से पुरानी परम्परा संजीव होगी और पहला सुख निरोगी काया का यह अभियान शानदार रचनात्मक पहलु है। एग्रो सेल्स के एरिया मैनेजर ने कहा कि इस अभियान की सफलता पाने पर महिलाओं की भी खेत में जाने आने की रुचि बढ़ेगी तथा बच्चों को भी प्रेरणा मिलेगी। कृषक मास्टर राम चन्द्र प्रजापत ने कहा कि कृषकों में इस तरह की विचार गोष्ठी में आने पर बाजरे की उन्नत किस्म के बीज एन बी अच सतर सतर व हिमालया कपास इस क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी। कार्यक्रम में उन्नत कृषकों को सम्मानित किया। गया। संचालन राहुल प्रजापत ने किया।

Related Articles