[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

डॉ. गुलशन बानो पीएमएसए अभियान से जुड़ी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

डॉ. गुलशन बानो पीएमएसए अभियान से जुड़ी

अब डॉ. गुलशन बानो हर माह 9 को नुआ और 27 तारीख इस्लामपुर में देंगी अपनी निःशुल्क सेवाएं

झुंझुनूं : गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार की ओर से संचालित प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान से अब डॉ. गुलशन बानो जुड़ गई है। डॉ. गुलशन बानो हर माह के 9 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नुआ और 27 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस्लामपुर में अपनी निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेंगी।

सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि डॉ. गुलशन बानो ने स्वेच्छा से सरकार के सामाजिक सरोकारों के इस अभियान से जुड़ने की इच्छा जताई और प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जिसको स्वीकार करते हुए हमने अनुमति प्रदान कर दी। उल्लेखनीय हैं कि डॉ. गुलशन बानो पूर्व में मेडिकल कॉलेज झालावाड़ और चुरु में असिस्टेंट और एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुनी हैं और गायनी के क्षेत्र में अच्छा अनुभव रखती है।अपनी मातृभूमि से गहरा लगाव होने के चलते अब वह निजी गायनी विशेषज्ञ के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करती है साथ ही सरकार प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान से जुड़ कर निःशुल्क सेवाएं प्रदान करना चाहती है। जिसका फायदा इन दोनों संस्थानों नुआ और इस्लामपुर के आसपास की गर्भवती महिलाओं को मिल सकेगा।

Related Articles