[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं बंद के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं बंद के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप

मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधि मिले जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक से - दोनों जिम्मेदार जिलाधिकारियों ने दिया आश्वाशन

झुंझुनूं : जिला मुख्यालय पर 26 अप्रेल को पहलगाम मामले हुए बंद के दौरान दो युवकों द्वारा धार्मिक भावनाओं को आहत करने और भड़काने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को मुस्लिम संगठनों के प्रतिनिधियों ने कलेक्टर रामावतार और एसपी शरद चौधरी से मुलाकात की। मदरसा बोर्ड चेयरमैन एमडी चोपदार व शहर काजी शफ़ीउल्लाह सिद्दीकी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पहले दोनों अधिकारियों से अलग-अलग मुलाकात कर अपनी बात रखी। इसके बाद एसपी कार्यालय में वार्ता हुई। जिसमें दूसरे पक्ष से भी एक प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया। दोनों पक्षों में हुई बातचीत के बाद सहमति बनी कि दोनों ही युवकों से माफी मंगवाई जाएगी। या फिर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दें कि गौ संवर्धन संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण स्वामी तथा विश्व हिंदू परिषद के प्रांत परियोजना प्रमुख योगेंद्र कुंडलवाल ने कुरान, पैगम्बर, मदरसों को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने के अलावा मुस्लिम धर्म से जुड़े कार्य को लेकर अश्लील टिप्पणी भी की। जिसके बाद मुस्लिम समाज में आक्रोश है। चोपदार ने बताया कि कश्मीर की घटना से पूरा देश स्तब्ध है। पहलगाम में जिस वक्त आतंकी सैलानियों को मौत के घाट उतार रहे थे। उस वक्त आतंकवादियों से लड़ने वाला भी एक मुसलमान था। जो जान की परवाह किए बगैर आतंकवादियों से भिड़ गया। पूरे देश का मुसलमान कश्मीर में हुई आतंकी घटना में हिंदुस्तान के साथ खड़ा है। लेकिन सिर्फ कौम के आधार पर धार्मिक भावनाओं को आहत करना कतई सही नहीं है। जबकि झुंझुनूं बंद में मुस्लिम समाज की सभी बिरादरी के लोग शामिल थे। सभी ने अपने प्रतिष्ठान भी बंद किए थे। लेकिन कुछ लोग अपनी वाहवाही लूटने के चक्कर में झुंझुनूं के सौहार्द को बिगाड़ना चाहते है। जो कतई नहीं होने दिया जाएगा।

इस मौके पर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमलकांत शर्मा, झुंझुनूं नागरिक मंच के अध्यक्ष उमाशंकर महमिया, मुस्लिम न्याय मंच के अध्यक्ष इमरान बडगुजर, पार्षद संजय पारीक, ईदगाह कमेटी के अध्यक्ष खादिम खोखर, इतिहादुल मुस्लिमीन सोसायटी के अध्यक्ष जुबेर खोखर, जमीतुल कुरेश के अध्यक्ष उमर कुरेशी, मुस्लिम वेलफेयर फ्रंट के अध्यक्ष इब्राहिम पठान, हज कमेटी के अध्यक्ष मतलुब चायल, फुटला बाजार संघ के इकबाल जाजोदिया, लतीफ खानजादा, ओसामा सय्यद, पार्षद जब्बार फुल्का, पार्षद मकबूल तौफीक पठान, एजाज खान, इश्तियाक कुरेशी, नईम सिद्दीकी, इम्तियाज तगाला, हाकम खान, शफी नागौरी, शाहिद सिंघानिया, यूनुस रंगरेज, रफीक राईन, शौकत इस्माइल, लालू, यूनुस, मुफ्ती, इमरान, कासमी, नासिर, अकबर, मजीद, जाकिर, हाकम, फारुक, इस्लाम, असलम, इकबाल, इदरीश, रिजवान, दानिश, आकिब, शोएब, शरीफ, आरिफ आदि मौजूद थे।

Related Articles