चिड़ावा में नहर की मांग को लेकर धरना:1 मई को लालचौक बस स्टैंड पर रैली, मजदूर दिवस पर होगा आयोजन
चिड़ावा में नहर की मांग को लेकर धरना:1 मई को लालचौक बस स्टैंड पर रैली, मजदूर दिवस पर होगा आयोजन

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग स्थित लाल चौक बस स्टैंड पर किसान सभा के बैनर तले नहर की मांग को लेकर धरना 484वें दिन भी जारी रहा। यात्रा संयोजक रणधीर ओला की अध्यक्षता में चल रहे धरने में किसान हरपाल चाहर क्रमिक अनशन पर बैठे हैं।
सूरजगढ़ बुहाना क्षेत्र के युवा किसान नेता राजेश गोदारा ने शेखावाटी के किसानों को 1 मई मजदूर दिवस पर लाल चौक बस स्टैंड पर एकत्र होने का आह्वान किया। इस दिन से ‘नहर नहीं तो वोट नहीं’ का स्टीकर अभियान शुरू किया जाएगा। स्टीकर घरों, गली-मोहल्लों और लोगों की जेब पर लगाए जाएंगे।
पिछले चुनावों में झुंझुनूं जिले के पिलानी क्षेत्र के सात बूथों पर मतदान नहीं हुआ था। इस बार पूरे जिले में वोट बहिष्कार की योजना है। आंदोलनकारियों का मानना है कि यदि पूरी शेखावाटी में वोट बहिष्कार सफल रहा, तो सरकार नहर निर्माण की मांग मान लेगी।
ये रहे मौजूद
धरना स्थल पर नहर आंदोलन प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री, सचिव ताराचंद तानाण, तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चाहर, जिला उपाध्यक्ष बजरंग लाल सहित कई किसान नेता मौजूद रहे। इनमें प्रभुराम सैनी, राजेश चाहर, कपिल कुमार, पवन डांगर, मनोज लाखू, रमण बडसरी, मेहरचंद चाहर, पपूडी देवी और अन्य शामिल थे।