11 लाख ठगने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार:माता-पिता से मिलकर चलाती है ग्रुप, उत्तरप्रदेश के मथुरा से पकड़ा
11 लाख ठगने वाली लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार:माता-पिता से मिलकर चलाती है ग्रुप, उत्तरप्रदेश के मथुरा से पकड़ा

सीकर : शादी के नाम पर लोगों को ठगने वाले एक शातिर गिरोह के खिलाफ दांतारामगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की, जिसके तहत लुटेरी दुल्हन तमन्ना को गोवर्धन (मथुरा) से गिरफ्तार किया है। यह गिरोह सुनियोजित तरीके से शादी की आड़ में लाखों रुपए की ठगी कर फरार हो जाता था।
थानाधिकारी जय सिंह बसेरा ने बताया कि इस मामले में तमन्ना के पिता भगत सिंह, मां सरोज पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि दूसरी लुटेरी दुल्हन काजल और उसका भाई सूरज अभी फरार हैं।
मामला 26 नवंबर 2024 को पीड़ित ताराचंद जाट पुत्र मंशाराम की शिकायत से जुड़ा है। ताराचंद ने बताया कि जयपुर में उनकी मुलाकात भगत सिंह नाम के व्यक्ति से हुई, जिसने उनके दो बेटों, भंवर लाल और शंकर लाल की शादी अपनी बेटियों काजल और तमन्ना से करवाने का प्रस्ताव रखा। भगत सिंह ने शादी की तैयारियों के नाम पर ताराचंद से 11 लाख रुपए ले लिए। 21 मई 2024 को खाचरियावास के गोविंद हॉस्पिटल गेस्ट हाउस में भगत सिंह अपनी पत्नी सरोज, बेटे सूरज और दोनों बेटियों के साथ पहुंचा। वहां ताराचंद के दोनों बेटों की शादी काजल और तमन्ना से संपन्न हुई।

शादी के दो दिन बाद, दोनों दुल्हनें, उनके माता-पिता और भाई बिना बताए गहने, कपड़े और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। ताराचंद की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 18 दिसंबर 2024 को पुलिस ने भगत सिंह और सरोज को गोवर्धन (मथुरा) से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, दोनों लुटेरी दुल्हनें और उनका भाई सूरज फरार चल रहे थे।
पुलिस ने विशेष टीम गठित कर लुटेरी दुल्हनों की तलाश तेज की। हाल ही में मथुरा में दबिश देकर पुलिस ने तमन्ना को हिरासत में लिया और दांतारामगढ़ थाने लाकर गिरफ्तार किया। पूछताछ में तमन्ना ने खुलासा किया कि उसका पिता भगत सिंह लोगों को ठगने के लिए अपनी बेटियों की शादी का जाल बुनता था। वह शादी के नाम पर मोटी रकम वसूलता और फिर पूरे परिवार सहित फरार हो जाता।
थानाधिकारी जय सिंह बसेरा ने बताया कि पुलिस तमन्ना से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस ठगी के नेटवर्क के अन्य सदस्यों और उनके ठिकानों का पता लगाया जा सके। दूसरी लुटेरी दुल्हन काजल और सूरज की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का मानना है कि यह गिरोह पहले भी कई लोगों को इसी तरह ठग चुका है।
यह मामला शादी के नाम पर ठगी के बढ़ते मामलों को उजागर करता है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शादी के प्रस्तावों में सावधानी बरतें और अज्ञात लोगों पर जल्दबाजी में भरोसा न करें। दांतारामगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद जगी है।