रामगढ़ में अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार:ताखलसर मोड़ पर पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी को एक दिन का रिमांड
रामगढ़ में अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार:ताखलसर मोड़ पर पुलिस ने की कार्रवाई, आरोपी को एक दिन का रिमांड

फतेहपुर : शेखावाटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंडावा रोड स्थित ताखलसर मोड़ पर एक युवक को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान ताखलसर रामगढ़ निवासी मोहनलाल के पुत्र नवीन के रूप में हुई है। थानाधिकारी पवनसिंह के अनुसार, मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी को अवैध पिस्टल कहां से मिली। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि वह इस पिस्टल का उपयोग किस काम में करने वाला था। पुलिस आरोपी के संभावित साथियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।