जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध:आभावास में कैंडल मार्च, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध:आभावास में कैंडल मार्च, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगे नारे

रींगस : राजस्थान के आभावास गांव में सोमवार रात को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध किया गया। भीमराव अंबेडकर युवा संगठन समिति और सर्व समाज ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम बालाजी सर्किल पर शुरू हुआ। यहां पहले पहलगाम में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च बालाजी गेट से शुरू होकर गांव के मुख्य बाजारों और मार्गों से होते हुए अंबेडकर सर्किल तक पहुंचा।

प्रदर्शनकारियों ने रास्ते में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। अंबेडकर सर्किल पर दो मिनट का मौन रखा गया। मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। कार्यक्रम में वार्ड पंच भागीरथ मल सीगड़, बिरदीचंद मुण्डोतिया, सुवालाल मनोहर, गोकुल, पवन चावला, राजेश मुण्डोतिया और राम अवतार सहित कई लोग मौजूद रहे।