रींगस में मुस्लिम समुदाय ने किया प्रदर्शन:पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जताया रोष, कड़ी कार्रवाई की मांग
रींगस में मुस्लिम समुदाय ने किया प्रदर्शन:पहलगाम आतंकी हमले को लेकर जताया रोष, कड़ी कार्रवाई की मांग

रींगस : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध किया। रींगस नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 स्थित जामा मस्जिद के सामने सोमवार शाम को प्रदर्शन आयोजित किया गया। मौलाना हाफीज मेवाती ने कहा-सभी देशवासियों को नफरत छोड़कर मोहब्बत से रहना चाहिए। उन्होंने सरकार से आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की मांग की। मौलाना ने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कैंडल जलाकर पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी। मुस्लिम समुदाय ने पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। साथ ही हिंदुस्तान जिंदाबाद और कौमी एकता जिंदाबाद के नारे भी लगाए। कार्यक्रम में असफाक खां, फयाज खान, ईमाम जाकीर मेवाती, शब्बीर खां, जहुरद्दीन खान, असलम मंसूरी, अकबर, गुलजार, अल्ताफ खां, अहसान खान और आरीफ खान सहित कई लोग मौजूद थे।