[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

26 लाख रुपए की लागत से एंबुलेंस सीएसआर योजना के तहत केसीसी प्रोजेक्ट के द्वारा गोठड़ा अस्पताल को भेंट की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

26 लाख रुपए की लागत से एंबुलेंस सीएसआर योजना के तहत केसीसी प्रोजेक्ट के द्वारा गोठड़ा अस्पताल को भेंट की

26 लाख रुपए की लागत से एंबुलेंस सीएसआर योजना के तहत केसीसी प्रोजेक्ट के द्वारा गोठड़ा अस्पताल को भेंट की

खेतड़ी नगर : केसीसी प्रोजेक्ट ने सोमवार को सीएसआर योजना के तहत गोठड़ा ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को एंबुलेंस भेंट की है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा जिला महामंत्री पूनम धर्मपाल गुर्जर रही। अध्यक्षता केसीसी इकाई प्रमुख घनश्याम दास गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथियों में केसीसी अस्पताल पीएमओ सुजीता सैनी, एचआर शिव दर्शन, समाज सेवी हरिराम गुर्जर, डॉ महेंद्र सैनी, विपिन शर्मा, सवाई सिंह सिराधना, ऋचा भटनागर, डॉ गोपाल राठी, अर्पिता सैनी, बाबूलाल सैनी, डॉ रुपेश सैनी रहे।

केसीसी अस्पताल पीएमओ डॉ. सुजीता ने बताया कि केंद्रीय खान मंत्री जी किशन रेड्डी के दौरे के समय गोठड़ा सरपंच सरती देवी ने पीएचसी के लिए एंबुलेंस की मांग की थी। इसके बाद एचसीएल ने पहल करते हुए सीएसआर योजना के तहत करीब 26 लाख रुपए की लागत से एंबुलेंस उपलब्ध कराई। सोमवार को इसका लोकार्पण किया गया।

गोठड़ा अस्पताल को एंबुलेंस भेंट की गई है आसपास के ग्रामीण इलाकों को इससे फायदा मिलेगा तथा स्टेट हाईवे सड़क होने के कारण हादसे भी अधिक होते हैं उसमें भी इस एंबुलेंस का फायदा ग्रामीण ले सकेंगे। एंबुलेंस ड्राइवर के नंबर भी जारी किए गए हैं उन पर फोन करेंगे तो तुरंत एंबुलेंस पहुंचेगी।- डॉ. सुजीता, पीएमओ केसीसी अस्पताल 

एंबुलेंस मिलने से आस-पास के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पहले मरीजों को दूसरी जगह से एंबुलेंस मंगानी पड़ती थी। इसमें समय भी लगता था और परेशानी भी होती थी। – समाजसेवी हरिराम गुर्जर

इस मौके पर अनिल कुमार मीणा, अनिल कुमावत, सतीश, महावीर, धनाराम, राजकुमार मेघवाल, मूलचंद, सतीश, मनीष गंवई, बाबूलाल सैनी, सुरेंद्र, अनिल कुमार, देवी दत्त, सतीश खराडिया, हजारीलाल आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

Related Articles