छः दिवसीय संस्थागत वैज्ञानिक बकरी पालन एवं प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ
छः दिवसीय संस्थागत वैज्ञानिक बकरी पालन एवं प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : पशु विज्ञान केंद्र झुंझुनू के प्रभारी अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली की अनुसूचित जाति उपयोजना एवं प्रसार शिक्षा निदेशालय राजूवास बीकानेर के द्वारा आयोजित वैज्ञानिक बकरी पालन एवं प्रबंधन विषय पर संस्थागत छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। केंद्र के डॉ उमेश कुमार ने सभी पशुपालकों का स्वागत करते हुए पशुपालकों को बकरी पालन मे नस्ल सुधार का महत्व बताते हुए सर्वोत्तम नस्ल चुनाव के मापदंड के बारे में विस्तार से बताया तथा पशु चिकित्सालय, डाबड़ी के डॉ प्रमोद कुमार ने पशुपालको को राजस्थान में पाई जाने वाली बकरी की प्रमुख नस्लों के बारे में संक्षिप्त जानकारी देते हुए राजस्थान की दुग्ध देने वाली मुख्य नस्ल जखराणा नस्ल की बकरी की प्रमुख विशेषता व पहचान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ रशीद खान ने पशुपालकों को कृषि एवं पशुपालन विभाग द्वारा किसानो के लिए चलाई जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया l