[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सिंघाना पंचायत समिति में बनी नई प्रधान:नगरपालिका में शामिल होने पर उपप्रधान को मिली कमान


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

सिंघाना पंचायत समिति में बनी नई प्रधान:नगरपालिका में शामिल होने पर उपप्रधान को मिली कमान

सिंघाना पंचायत समिति में बनी नई प्रधान:नगरपालिका में शामिल होने पर उपप्रधान को मिली कमान

सिंघाना : सिंघाना पंचायत समिति में बदलाव हुआ है। पंचायत राज विभाग ने वर्तमान प्रधान सोनू कुमारी को पद से हटा दिया है। उनकी जगह उपप्रधान सरला सैनी को नया प्रधान नियुक्त किया गया है। यह कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि सोनू कुमारी का निर्वाचन क्षेत्र वार्ड 20 बनवास और ढाणी हुकमा अब नगरपालिका सिंघाना में शामिल कर लिया गया है। जिला परिषद सीईओ रणजीत सिंह ने बताया कि नगरपालिका के विस्तार में कई क्षेत्रों को शामिल किया गया है। इनमें ग्राम पंचायत ढाणा और बनवास का पूरा क्षेत्र, मोई सद्दा के राजस्व गांव ढाणी हुक्मा और गुरजवास पंचायत के राजस्व गांव पिठोला शामिल हैं।

विकास अधिकारी दारा सिंह ने सरला सैनी को कार्यवाहक प्रधान के रूप में पदभार सौंपा। सरला सैनी ढाणा पंचायत के वार्ड से निर्वाचित हैं। यह क्षेत्र नगरपालिका के दायरे से बाहर है। नई प्रधान ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर प्रयास करेंगी। साथ ही राज्य सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेंगी।

Related Articles