फतेहपुर में बीकानेर-दिल्ली हाईवे पर हादसा:गेहूं से भरा ट्रेलर प्रवेश द्वार से टकराया, चालक गंभीर घायल
फतेहपुर में बीकानेर-दिल्ली हाईवे पर हादसा:गेहूं से भरा ट्रेलर प्रवेश द्वार से टकराया, चालक गंभीर घायल

फतेहपुर : फतेहपुर के बीकानेर-दिल्ली हाईवे पर पिंजरा पोल के पास एक बड़ा हादसा हुआ। दिल्ली से बीकानेर जा रहा गेहूं से लदा ट्रेलर सुबह के समय प्रवेश द्वार से टकरा गया। हादसे में ट्रेलर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायल चालक की पहचान जयपाल सिंह के रूप में हुई। वह नोखा तहसील, बीकानेर के रहने वाले नोपाराम के पुत्र हैं। घायल चालक को पहले कस्बे के राजकीय धानुका अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। उनकी स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल सीकर रेफर कर दिया।