गौ सेवा के लिए भामाशाह ने खोली बाहें, एक दिन में पूर्ण हुआ मशीन सहयोग
गौ सेवा के लिए भामाशाह ने खोली बाहें, एक दिन में पूर्ण हुआ मशीन सहयोग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : बड़वासी की श्री गोपाल गौशाला में श्याम सिंह, वीरेंद्र सिंह और नरेंद्र सिंह ने अपने पिताश्री स्वर्गीय करण सिंह शेखावत की पुण्य स्मृति में गाय लिफ्टिंग मशीन एवं चारा छानने की मशीन भेंट करने की घोषणा की है। ऐसा कर उन्होंने समाज में सेवा और श्रद्धा की सुंदर मिसाल पेश की है। गौशाला अध्यक्ष एडवोकेट कमलेश कुमावत ने इस सहयोग पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह योगदान न केवल प्रेरणादायक है, बल्कि संस्कृति, सेवा और स्मृति का अद्भुत संगम भी है। गौशाला परिवार समस्त सहयोगकर्ताओं का हृदय से आभार प्रकट करता है और समाज को गौसेवा हेतु प्रेरित करता है।