पहलगाम हमले के विरोध में खेतड़ी में प्रदर्शन:ग्रामीणों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
पहलगाम हमले के विरोध में खेतड़ी में प्रदर्शन:ग्रामीणों ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

खेतड़ी : खेतड़ी में शुक्रवार को उपखंड कार्यालय के सामने ग्रामीणों ने पहलगाम फायरिंग की घटना का विरोध किया। ग्रामीणों ने एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आतंकियों ने निहत्थे सैलानियों की हत्या कर जघन्य अपराध किया है। इस हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई। यह घटना देश के लिए एक बड़ा जख्म है।
ग्रामीणों का कहना है कि पड़ोसी देश से होने वाली आतंकी घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व आतंकियों को पनाह देते हैं। ऐसे राष्ट्र विरोधी लोगों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
प्रदर्शनकारियों ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की।
कार्यक्रम में सत्यनारायण भार्गव, उम्मेद सिंह निर्वाण, निखिल शर्मा, मदनलाल, डॉ सोमदत्त भगत समेत, विजेंद्र सिंह, शशि भारद्वाज, पाबूदान सिंह निर्वाण, रामस्वरूप गुर्जर, कैलाश स्वामी, नवल-किशोर, रामवतार जांगिड़, महावीर प्रसाद सैनी, कैलाश स्वामी, सुरेंद्र सिंह, राजेंद्र, जगदीश प्रसाद सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।