नवलगढ़ पंचायत समिति में ही रखने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
नवलगढ़ पंचायत समिति में ही रखने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : सौंथली ग्रामवासियों ने राज्य सरकार द्वारा जारी नवीन परिसीमन अध्यादेश के विरोध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। अध्यादेश के तहत ग्राम पंचायत सौंथली को नवलगढ़ पंचायत समिति से हटाकर मुकुंदगढ़ पंचायत समिति में शामिल किया जा रहा है, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है।
ग्रामवासियों का कहना है कि मुकुंदगढ़ तक कोई सीधा परिवहन साधन उपलब्ध नहीं है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही मुकुंदगढ़ की दूरी भी अधिक होने के कारण सरकारी कार्यों में असुविधा होगी। ग्रामीणों ने आग्रह किया कि ग्राम पंचायत सौंथली को पूर्ववत नवलगढ़ पंचायत समिति में ही रखा जाए और मुकुंदगढ़ को नई पंचायत समिति न बनाया जाए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सौंथली की सरपंच (प्रशासक) परमेश्वरी देवी के नेतृत्व में बुधराम, रमेश, अशोक, बाबूलाल, रामरतन, विमला, संगीता, विक्रम सिंह, गोपाल सिंह, दीपक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी आपत्तियों से प्रशासन को अवगत कराया।