जेजेटी यूनिवर्सिटी में मिनी गोल्फ प्रतियोगिता शुरू 26 को होगा समापन
जेजेटी यूनिवर्सिटी में मिनी गोल्फ प्रतियोगिता शुरू 26 को होगा समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ द्वारा श्रीजेजेटी यूनिवर्सिटी झुंझुनूं को ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी (महिला व पुरुष वर्ग) मिनी गोल्फ चैंपियनशिप आयोजित करने के लिए मेजबानी सौंपी गई है। इस कडी में यूनिवर्सिटी 24 अप्रैल से 26 अप्रैल तक इस चैंपियनशिप का आयोजन का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम श्रीनगर जम्मू कश्मीर के पहलग्राम की बैसरन इलाके में पर्यटकों पर हुए हमले के मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए उपस्थित सभी विश्वविद्यालय के पदाधिकारी कोच मैनेजर खिलाड़ियों ने 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी प्रेजीडेंट डाॅ देवेन्द्र सिंह ढुल ने बताया कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी मिनी गोल्फ (महिला व पुरुष वर्ग) चैंपियनशिप में देश भर से 23 विश्वविद्यालय के लगभग 300 छात्र छात्राओं ने भाग लिया है यह इस वर्ष की दूसरी प्रतियोगिता होगी जिसमें खिलाड़ियों का मुकाबला होगा और विजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा। देशभर के विभिन्न यूनिवर्सिटीज से आने वाली टीमों की आवासीय, खान-पान सुविधा के साथ-साथ बेहतरीन मैदान भी उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ विनोद टिबड़ेवाला के मार्गदर्शन में चैंपियनशिप का आयोजन जेजेटी यूनिवर्सिटी के खेल मैदान पर किया जा रहा है। कुलसचिव डाॅ अजीत कुमार, मुख्य वित अधिकारी डाॅ अमन गुप्ता, खेल बोर्ड सचिव व चैंपियनशिप के आयोजन सचिव डाॅ अरूण कुमार, मिनी गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ सूरज सिंह येवताकर, टेक्निकल कमेटी चेयरमैन राजेश शेंडेकर व रेफरी बोर्ड चेयरमैन श्रीराम धर्माधिकारी सहित खिलाड़ी मौजूद थे।