[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

किसानों की 9 सूत्रीय मांगों पर टकराव:सरदारशहर में आरएलपी और चीता सेना का धरना जारी, हाईवे जाम की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसरदारशहर

किसानों की 9 सूत्रीय मांगों पर टकराव:सरदारशहर में आरएलपी और चीता सेना का धरना जारी, हाईवे जाम की चेतावनी

किसानों की 9 सूत्रीय मांगों पर टकराव:सरदारशहर में आरएलपी और चीता सेना का धरना जारी, हाईवे जाम की चेतावनी

सरदारशहर : सरदारशहर के गांधी चौक पर आरएलपी और चीता सेना का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। दोनों संगठन बीमा क्लेम, पानी, बिजली और ट्रैफिक व्यवस्था समेत 9 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। तहसीलदार रतनलाल मीना और नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक के साथ हुई वार्ता में केवल एक मांग पर सहमति बनी है। प्रशासन ने पहले चार दिनों में मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया था। आरएलपी नेता राकेश चौधरी ने कहा कि यदि मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो तहसील कार्यालय की तालाबंदी और मेगा हाईवे जाम किया जाएगा।

किसान नेता रूपचंद सारण ने बताया कि राजास गांव में बीमा क्लेम, पानी और बिजली की समस्याएं गंभीर हैं। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था भी एक बड़ी चुनौती है। प्रशासन की उदासीनता के कारण वे बड़े आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं। धरने में राकेश चौधरी, सांवरमल जाखड़, रूपचंद सारण, जगदीश धन्नावंशी, ओमकार बाली, शंकरलाल कड़वासरा, बाबुलाल सारण, रामकरण सारण समेत कई कार्यकर्ता मौजूद हैं। सभी प्रदर्शनकारी अपनी समस्याओं के समाधान की मांग कर रहे हैं।

Related Articles