ग्रामीणों का संघर्ष लाया रंग, विधायक के प्रतिनिधिमंडल ने दिया समाधान का भरोसा
ग्रामीणों का संघर्ष लाया रंग, विधायक के प्रतिनिधिमंडल ने दिया समाधान का भरोसा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : विधानसभा क्षेत्र की डूमरा ग्राम पंचायत स्थित घीसा की ढाणी में लंबे समय से बंद पड़े स्कूल को लेकर चल रहा ग्रामीणों और बच्चों का धरना आखिरकार रंग लाया। मंगलवार को नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल की ओर से भेजे गए प्रतिनिधिमंडल ने धरना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों और बच्चों से संवाद किया तथा उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।
ग्रामीणों की प्रमुख मांग थी कि ढाणी के स्कूल में निलंबित शिक्षक की नियुक्ति की जाए और विद्यालय को पुनः सुचारू रूप से चालू किया जाए। वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने भरोसा दिलाया कि विधायक स्वयं इस विषय को गंभीरता से ले रहे हैं और शीघ्र ही शिक्षा विभाग से समन्वय कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
वार्ता के सकारात्मक नतीजों के बाद ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से स्कूल का ताला खोलने का निर्णय लिया। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जल्द स्थायी समाधान नहीं निकला, तो वे पुनः आंदोलन का मार्ग अपनाने को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर धरना स्थल पर धर्मेंद्र, परमेश्वर, बुधराम महला (सरपंच), रामसिंह, सुखवीदर, श्रीचंद, नेमीचंद, राजेश, मनफुल, श्रवणी देवी, मीरा, सुनीता, सुभीता, अशोक, संजय जांगिड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त किया।