मतदान केन्द्र का भवन परिवर्तन
मतदान केन्द्र का भवन परिवर्तन
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिले के रतनगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र संख्या 46 का भवन परिवर्तन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने बताया कि जिले के रतनगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में मतदान केन्द्र संख्या 46 (प्रेमसुखदास अजीतसरिया अतिथि भवन, रतनगढ़) का निजी भवन में परिवर्तित हो जाने के कारण भवन परिवर्तन किया गया है। परिवर्तन के बाद अब मतदान केन्द्र संचियालाल बैद राजकीय बालिका सीनियर मा. वि. बायां भाग, रतनगढ़ में निर्धारित किया गया है।