हाईवे पर कार की टक्कर से गौवंश घायल:गाय के दो पैर टूटे, गौशाला के हॉस्पिटल में कराया भर्ती; कार क्षतिग्रस्त
हाईवे पर कार की टक्कर से गौवंश घायल:गाय के दो पैर टूटे, गौशाला के हॉस्पिटल में कराया भर्ती; कार क्षतिग्रस्त

रींगस : पुलिस थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर स्थित विश्वकर्मा होटल के सामने शहीद पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को एक कार की टक्कर से गाय घायल हो गई। टक्कर के कारण कार के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार लोगों को हल्की चोटें आईं। सूचना मिलने पर शिवम् गोवंश रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायल गाय का उपचार किया। गाय के दोनों पैर टूट जाने के कारण उसे श्री सीताराम गोशाला (कुएं) पर लाकर भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज प्रारंभ किया गया।

शिवम् गोवंश रेस्क्यू टीम के पदाधिकारी कन्हैया लाल शर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे, जहां देखा कि कार की टक्कर से गाय बुरी तरह घायल हो गई थी और उसके दोनों पैर टूट चुके थे। इसके बाद गाय को उपचार के लिए गोशाला कुएं पर लाकर भर्ती करवाया गया और इलाज शुरू किया गया।
राजकीय पशु चिकित्सालय के पशुधन सहायक लालचंद कुमावत, कन्हैया लाल शर्मा, हीरालाल कुमावत आदि ने मिलकर घायल गाय का उपचार प्रारंभ किया। पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था को सुचारू किया।