फेयरवेल पार्टी का आयोजन
फेयरवेल पार्टी का आयोजन

सीकर : सांवली स्थित भारतीय गर्ल्स पीजी कॉलेज में यूजी पीजी विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी फ्यूजन का आयोजन किया गया।कॉलेज प्राचार्य डॉ बीएल बिजारनिया ने बताया की इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई तथा यूजी मिस फेयरवेल रंजना शर्मा एवं रनर अप प्रतीक्षा,कशिश,खुशी रही। पीजी मिस फेयरवेल. सपना कुमावत एवं रनर अप मोनिका, रीतिका रही। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा एकल नृत्य ,समूह नृत्य ,एकल गायन,समूह गायन के द्वारा शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। संस्था सचिव मूलचंद रणवा एवं धोद प्रधान सुनीता रणवा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर महिपाल सिंह, नरेंद्र गोदारा, राजेंद्र थालोड़, मदन ताखर, सुनील सैनी, निकुंज पारीक ,मुकेश चौधरी, मनीषा, प्रियंका, आदि स्टाफगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूजा पारीक, ज्योति,काजल, मनीषा ने किया।