झुंझुनूं के बीड़ इलाके में लगी भीषण आग:दो हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में घास-झाड़ियां हुई राख; 7 KM दूर से दिखी लपटें
झुंझुनूं के बीड़ इलाके में लगी भीषण आग:दो हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्र में घास-झाड़ियां हुई राख; 7 KM दूर से दिखी लपटें

झुंझुनूं : झुंझुनूं के समीपवर्ती बीड़ क्षेत्र में रविवार रात को भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। इस आग ने दो हैक्टेयर से अधिक क्षेत्र में फैली घास, झाड़ियां और वनस्पतियों को जलाकर राख कर दिया। आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि उन्हें सात किलोमीटर दूर से भी स्पष्ट रूप से देखा जा सकता था। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। देर रात करीब 3 बजे आग पर काबू पा लिया गया है। इसके बाद से जांच अभियान चलाया गया।
घटना रविवार रात करीब 9 बजे की है। झुंझुनूं-दिल्ली हाईवे के किनारे स्थित बीड़ क्षेत्र में मठ की दिशा से अचानक आग की लपटें उठती दिखीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। बीड़ में सूखी घास, लकड़ियां और झाड़ियों की भरमार होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई।
आग की सूचना मिलते ही रेंजर विजय फगेड़िया, एसीएफ हरेंद्र सिंह भाखर और वनपाल सतवीर झाझड़िया तुरंत मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई। झुंझुनूं नगर परिषद की दमकल गाड़ी और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। आग की तीव्रता को देखते हुए बगड़ से भी दमकल गाड़ी मंगवाई गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में उसने बड़े क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। दूर-दूर तक धुआं और आग की लपटें दिखाई दीं। रेंजर विजय फगेड़िया के अनुसार- आग की संभावित वजह सड़क किनारे फेंकी गई जलती तीली या किसी अन्य ज्वलनशील पदार्थ से उठी चिंगारी हो सकती है, जिससे सूखी घास और झाड़ियों ने आग पकड़ ली। बीड़ क्षेत्र में फैली वनस्पतियों और जैव विविधता को भारी नुकसान पहुंचा है।