खेतड़ी की खदानों में सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर शुरू:12 दिन तक खनन कर्मियों को मिलेगा सुरक्षा प्रशिक्षण
खेतड़ी की खदानों में सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर शुरू:12 दिन तक खनन कर्मियों को मिलेगा सुरक्षा प्रशिक्षण

खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर के केसीसी प्रोजेक्ट के ट्रेनिंग सेंटर में 12 दिवसीय सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर शुरू हो गया है। नागपुर की करटीन सॉल्यूशन कंपनी की ओर से आयोजित इस शिविर का उद्घाटन केसीसी के कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने किया। शिविर में खेतड़ी और कोलिहान खदान के कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। करटीन कंपनी के एसएन कटियाल तीन मई तक फ्रंटलाइन पर्यवेक्षकों को सुरक्षा प्रबंधन का प्रशिक्षण देंगे।
कार्यक्रम में जीडी गुप्ता ने कहा कि खदानों में काम करते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखना आवश्यक है। सुरक्षा की अनदेखी करने से भविष्य में गंभीर परिणाम हो सकते हैं। खदानों में होने वाले हादसों का दर्द कर्मचारी और प्रबंधन कभी नहीं भूल सकते। कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक मानव संसाधन एस शिव दर्शी, एसएन कटीयाल, सीएस सोनी और सुहास रामटेककर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस अवसर पर खेतड़ी खदान मैनेजर संजय गुर्जर, मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कटेवा, बिनायक साहू, गोपाल सिंह, अरूणव भंडारी, नरेंद्र कुमार, प्रदीप राज समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।