उदयपुरवाटी से भाजपा कार्यकर्ता झुंझुनू रवाना:पेयजल समस्या का लेकर मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन
उदयपुरवाटी से भाजपा कार्यकर्ता झुंझुनू रवाना:पेयजल समस्या का लेकर मुख्यमंत्री को देंगे ज्ञापन

उदयपुरवाटी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के स्वागत के लिए उदयपुरवाटी से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता झुंझुनू के लिए रवाना हो गए हैं। झुंझुनू में गुढ़ा मोड स्टैंड के पास होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रविवार सुबह कार्यकर्ताओं का जत्था निकला। पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश सैनी के नेतृत्व में बीएल सैनी, दीनदयाल सैनी समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए। नई मंडी से भाजपा नेता यतेंद्र सैनी के नेतृत्व में पार्षद सीताराम जांगिड़, पूर्व पार्षद द्वारका प्रसाद असवाल और शंभू सैनी भी रवाना हुए। चुंगी नंबर 3, शाकंभरी गेट, पांच बत्ती और सात बत्ती से भी कार्यकर्ता निकले। महेश सैनी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री को शहर की पेयजल समस्या का ज्ञापन सौंपेगा। साथ ही शाकंभरी मार्ग पर फोरलेन सड़क निर्माण और सीएचसी पर ट्रॉमा सेंटर की मांग भी रखी जाएगी।