मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को चूरू में
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को चूरू में

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सोमवार को चूरू दौरे पर रहेंगे। एडीएम श्वेता कोचर ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री शर्मा सोमवार, 21 अप्रैल को सवेरे 11.40 बजे जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर दोपहर 12.25 बजे चूरू जिला मुख्यालय पर पुलिस लाइन मैदान में हेलीपैड पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीपैड से प्रस्थान कर पुलिस लाइन मैदान में ‘संकल्प दिवस‘ कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद दोपहर 01.45 बजे हेलीपैड से मलसीसर, झुंझुनूं के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मंत्री व चूरू जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, सहकारिता विभाग मंत्री गौतम कुमार दक, राज्यसभा सांसद अरुण सिंह भी उपस्थित रहेंगे।