[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

देश की सीमाओं की सुरक्षा पर जाने वाले सैनिकों का सम्मान होना चाहिए – ज़ाकिर झुंझुनूंवाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

देश की सीमाओं की सुरक्षा पर जाने वाले सैनिकों का सम्मान होना चाहिए – ज़ाकिर झुंझुनूंवाला

नुआ के सात अग्निवीर सैनिकों का हुवा सम्मान

नुआ : बीकानेर में हुवी ऑपन अग्निवीर सैनिक भर्ती में नुआ निवासी फ़रदीन खान पुत्र फारूक फ़ोजी,तामीर राजा पुत्र अमीर हसन,आसिफ़ खान पुत्र अल्लादीन खाँ, माहिर खान पुत्र इरशाद अहमद, आफ़ताब पुत्र गुलामनबी खान, आदिल खान पुत्र फ़रियाद खाँ, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर सोहेब खान पुत्र सफी मोहम्मद, साहिल खान पुत्र शहीद शमसेर खान का अग्निवीर सैनिक भर्ती में फाइनल सलेक्शन होने पर आज फ़ोजी चौक पर युवनेता गुलज़ार फ़ोजी के नेतृत्व में माला शॉल मिठाई एव मोमेंटो देकर ग्रामीणों की मौजूदगी में गुलज़ार फोजी के हाथों से भव्य सम्मान समारोह किया गया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए गुलज़ार फोजी ने कहा कि भारत के युवाओं को सेना में चाहे कम सुविधा मिले फिर भी भारतीय सैनिक सेवा में आगे रहते हैं हमारे जिले झुंझुनूं के सैनिक दिल से देश सेवा में आगे रहते है। माँ भारती के लिये बलिदान देने को वो हर कीमत पर सीमाओ की रक्षा को समर्पित रहते है फिर चाहे उनको चार साल सीमा पर रखो या चौदह साल भारत की सेवा करना हमारा दायित्व है। इस अवसर पर जनहित एकता समिति अध्यक्ष जाकिर झुंझुनूंवाला ने कहा कि देश की सीमाओं की सुरक्षा पर जाने वाले सैनिकों का सम्मान करने का सर्वसमाज का दायित्व बनता हैं क्योंकि सैनिक हर पल अपनी जान को जोखिम में ड़ालकर देश सेवा को अपना धर्म मानता हैं और दुश्मन देशों से भारत की रक्षा के लिये शहादत देता हैं इनका सम्मान समाज के लोगो को आगे बढ़कर करना चाहिए।

इस अवसर पर सम्मान करने वालो में कायमखानी सादर सफ़ीक़ खाँ, इंजी नुसरत खान, कप्तान जंगशेर खाँ, सूबे इकराम खाँ, कप्तान अबरार ख़ान, कप्तान इश्तियाक खान, आरिफ आफू, मास्टर रफीक भिस्ती, मास्टर आरिफ किलानिया, हवलदार ग़ुलाम मुस्तफा, हवलदार गुलाबू खाँ, मास्टर जाकिर तंवर, सूबे फिरोज खाँ, सूबे मुजफ्फर खाँ, हारून साहब, मुनाफ़ खाँ फोजी, फारूक फोजी, मास्टर महमूद खान, हाजी इन्तेजार खान, साले मोहम्मद, इक़बाल खान, हवलदार इश्तियाक़ ख़ाँ, प्रिंसिपल अब्दुल्ला खान, प्रिंसिपल इरफ़ान खाँ, फ़रियाद खा मुंशी, मैनुद्दीन भाटी, गुलामनबी भाटी, सफ़ीक़ मूना, शोकत खा दादा, गुलज़ार खाँ, अब्दुल ग़फ़्फ़ार, डॉक्टर अब्दुल क़यूम, इंतेज़ार किलानिया, इमरान इमु, इमरान अमन मोबाइल, साकिर तंवर, रफ़ीक़ किलानिया, सफ़ीक़ किलानिया, सलीम अली, शमशाद फोजी, मदद अली खाँ, सिकन्दर खा, अय्याज फोजी, अमन, सादिक़, रहीश, अशरफ़, आफ़ताब, मोकेफ़, बंटी, आबिद, शाहिद ख़ान सहित सभी ग्रामीणों ने माला पहनाकर का सम्मान किया।

Related Articles