200 मीटर तक पलटती रही तेज रफ्तार कार:उड़ परखच्चे, ड्राइवर मौके से फरार; जनहानि नहीं
200 मीटर तक पलटती रही तेज रफ्तार कार:उड़ परखच्चे, ड्राइवर मौके से फरार; जनहानि नहीं

चूरू : चूरू में एक तेज रफ्तार कार का भीषण हादसा हुआ। तारानगर थाना क्षेत्र के साहवा रोड पर बालाजी गो सेवा समिति के पास शनिवार को यह घटना हुई। तेज रफ्तार होने से कार का संतुलन बिगड़ गया। कार सड़क से लगभग 200 मीटर दूर तक लुढ़कती रही। इस दौरान वह चार से पांच बार पलटी और अंत में एक खेत में जाकर रुकी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
सौभाग्य से इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। हालांकि कार की स्थिति को देखते हुए बड़ा हादसा होने की आशंका जताई जा रही थी। घटना की सूचना मिलते ही तारानगर पुलिस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी गौरव खिड़िया के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर रही है और कार ड्राइवर की तलाश जारी है। अभी तक थाने में इस हादसे की कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने के कारण वाहन तेज गति से चलते हैं। स्पीड ब्रेकर की कमी के कारण गति नियंत्रित करने में कठिनाई होती है।