कांग्रेस का नेशनल हेराल्ड मामले में विरोध प्रदर्शन:सुजानगढ़ में पीएम मोदी का पुतला जलाया, राजनीतिक द्वेषता से कार्रवाई का आरोप लगाया
कांग्रेस का नेशनल हेराल्ड मामले में विरोध प्रदर्शन:सुजानगढ़ में पीएम मोदी का पुतला जलाया, राजनीतिक द्वेषता से कार्रवाई का आरोप लगाया

सुजानगढ़ : नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी पर चार्जशीट दायर करने व कांग्रेस के नेताओं पर ईडी व सीबीआई के छापे के मामले को लेकर विधायक मनोज मेघवाल के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। सुजानगढ़ कोतवाली थाने के सामने सांकेतिक धरना देकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला भी जलाया।
इस दौरान विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस के नेताओं को भय दिखाकर ईडी व सीबीआई की छापेमारी की जा रही है, जिसे कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार दमनकारी नीतियां अपना रही है, जिसे सहन नही किया जाएगा।
प्रदर्शन में शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप तोदी, विद्याधर बेनीवाल, इदरीश गौरी, इरशाद गौरी, बजरंग सैन, मुकुल मिश्रा, अमित मारोठिया, रामावतार शर्मा, सिराज खां, कन्हैयालाल माली, विधानसभा प्रभारी दिनेश कस्वां, सतीश झंवर, रामेश्वर दुसाद, सिकन्दर अली खिलजी, हितेश जाखड़, बीदासर वाइस चेयरमैन मेहराज उल हसन, गोपाल गुर्जर सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।