मुख्यमंत्री के रींगस दौरे की तैयारियां तेज:19 अप्रैल को भोपतपुरा में होगी जनसभा, कलेक्टर-एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
मुख्यमंत्री के रींगस दौरे की तैयारियां तेज:19 अप्रैल को भोपतपुरा में होगी जनसभा, कलेक्टर-एसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

रींगस : मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के आगामी सीकर दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। शुक्रवार को उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। 19 अप्रैल को मुख्यमंत्री का सीकर दौरा निर्धारित है। भोपतपुरा गांव के राजकीय महाविद्यालय में खंडेला विधायक सुभाष मील के नेतृत्व में स्वागत और आभार जनसभा का आयोजन किया जाएगा।

जनसभा स्थल का स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा और पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने निरीक्षण किया। अधिकारियों ने मौके पर पेयजल, छाया और बिजली व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, हरिराम रणवां और सुरेश मील सहित कई जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे। बिजली विभाग, जलदाय विभाग, नगर पालिका, सार्वजनिक निर्माण विभाग, पुलिस प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।