खेतड़ीनगर में ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई:परिवहन विभाग ने 5 डंपर किए जब्त, 15 लाख का जुर्माना वसूला
खेतड़ीनगर में ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई:परिवहन विभाग ने 5 डंपर किए जब्त, 15 लाख का जुर्माना वसूला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : विजेन्द्र शर्मा
खेतड़ीनगर : खेतड़ीनगर में परिवहन विभाग ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 ओवरलोड डंपरों को जब्त किया और 15 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। विभाग की टीम ने पुलिस थाने के सामने 11 वाहनों की जांच की, जिसमें से 5 डंपरों को ओवरलोड पाए जाने पर जब्त कर लिया गया।
विशेष अभियान के तहत कार्रवाई
परिवहन निरीक्षक रमेश कुमार यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें पुलिस, परिवहन और खनिज विभाग की टीमें शामिल हैं। टीम ने सिंघाना-खेतड़ी स्टेट हाईवे पर नाकाबंदी की और खेतड़ी के खनन क्षेत्र से पत्थर और डस्ट लेकर आ रहे वाहनों की जांच की।
बिना फिटनेस और टैक्स चोरी पर भी कार्रवाई
विभाग ने बिना फिटनेस और टैक्स चोरी के मामले में भी 11 वाहनों पर कार्रवाई की। चार डंपरों की बॉडी बढ़ी हुई मिली, जिनकी फिटनेस रद्द कर दी गई। इस पूरी कार्रवाई से विभाग को 15 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
आगे भी जारी रहेगा अभियान
परिवहन निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि खेतड़ी खनन क्षेत्र में ओवरलोड वाहनों का आवागमन अधिक होता है, जिससे आम लोगों को परेशानी होती है। विभाग अभियान को और तेज करेगा और आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। जब्त किए गए सभी वाहनों को खेतड़ीनगर थाने में रखा गया है।