पेयजल संकट से परेशान वार्ड 12 के लोग:6 ट्यूबवेल होने के बाद भी नहीं मिल रहा पानी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
पेयजल संकट से परेशान वार्ड 12 के लोग:6 ट्यूबवेल होने के बाद भी नहीं मिल रहा पानी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

चिड़ावा : चिड़ावा में गर्मी का मौसम शुरू होते ही पेयजल संकट गहरा गया है। वार्ड 12 के निवासियों ने गुरुवार को एसडीएम डॉ. नरेश सोनी को ज्ञापन सौंपा। इससे पहले उन्होंने अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया को भी समस्या से अवगत कराया। वार्ड वासियों ने बताया कि उनके मोहल्ले में 6 ट्यूबवेल हैं। लेकिन जिन लोगों के घरों के पास ट्यूबवेल स्थित हैं, उन्होंने इन पर कब्जा कर रखा है। इस कारण अन्य लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है।
स्थानीय निवासियों ने ट्यूबवेल पर जलदाय विभाग के कर्मचारी नियुक्त करने की मांग की है। साथ ही पेयजल व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए वॉल्व लगाने की भी मांग रखी है। उन्होंने बताया कि इस मुद्दे पर पहले भी कई बार ज्ञापन दिया जा चुका है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जलदाय विभाग में जिम्मेदार अधिकारियों की अनुपस्थिति से समस्या और बढ़ गई है। प्रकाशवीर मान, रिछपाल वर्मा, राकेश कुमार, सुरेश कुमार, विजेंद्र सैनी समेत कई स्थानीय निवासी इस जनसुनवाई में मौजूद थे।