बाय को अन्य पंचायत समिति में नहीं जोड़ने की मांग, सरपंच तारा पूनिया के नेतृत्व में दिया ज्ञापन
बाय को अन्य पंचायत समिति में नहीं जोड़ने की मांग, सरपंच तारा पूनिया के नेतृत्व में दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : बाय ग्राम पंचायत को नवलगढ़ पंचायत समिति में ही रखने की मांग को लेकर एसडीएम जयसिंह को जिला कलक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन बाय सरपंच तारा पूनिया के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन में बताया कि बाय सीधा नवलगढ से जुडा हुआ है। साथ ही नवलगढ़ के नजदीक भी है। इसलिए जनभावनाओं को देखते हुए बाय को अन्य पंचायत समिति से नहीं जोड़ा जाए। बाय को अन्य पंचायत समिति से जोड़ा गया तो इसका पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा।
ज्ञापन संतोष पूनिया,इमरान खान, महेंद्र सैन, पूर्व सरपंच बहादुर शेषमा, सहीराम, रामावतार शेषमा, जगदीश पूनिया, जीतू श्योराण, ऋषि बन्ना, संतोष पूनिया, विनोद पूनिया, रणजीत बंजारा आदि ने दिया है। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों के साथ आमसभा लेकर सर्वसम्मति से ग्राम पचायत बाय को नवलगढ पंचायत समिती में ही रखने का निर्णय किया है।