[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पंचायत पुनर्गठन में अनियमितताओं का विरोध:नारसरा को बीबीपुर बड़ा पंचायत में जोड़ने का विरोध, बांठोद में वापस शामिल करने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

पंचायत पुनर्गठन में अनियमितताओं का विरोध:नारसरा को बीबीपुर बड़ा पंचायत में जोड़ने का विरोध, बांठोद में वापस शामिल करने की मांग

पंचायत पुनर्गठन में अनियमितताओं का विरोध:नारसरा को बीबीपुर बड़ा पंचायत में जोड़ने का विरोध, बांठोद में वापस शामिल करने की मांग

फतेहपुर : फतेहपुर में पंचायत परिसीमन को लेकर नारसरा गांव के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने नारसरा को नवगठित बीबीपुर बड़ा ग्राम पंचायत में शामिल करने का विरोध किया। ग्रामीणों की मुख्य मांग है कि नारसरा को पूर्ववर्ती बांठोद ग्राम पंचायत में ही रखा जाए। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर मांग पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

विरोध के पीछे कई ठोस कारण हैं। नारसरा और बांठोद की दूरी 100 मीटर से भी कम है। वहीं बीबीपुर बड़ा पंचायत 5 किलोमीटर से अधिक दूर है। नारसरा पंचायतीराज अधिनियम लागू होने से अब तक बांठोद ग्राम पंचायत का हिस्सा रहा है। बांठोद पंचायत विकलांग, बुजुर्ग और असहाय लोगों के लिए आवागमन में सुविधाजनक है। यहां का मुख्यालय राजकीय विद्यालय के पास है। इससे जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र जैसी सेवाएं आसानी से मिल जाती हैं। नारसरा और बांठोद की भौगोलिक स्थिति एक जैसी है। दोनों एक ही गांव की तरह दिखते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह लड़ाई सिर्फ पंचायत सीमा की नहीं है। यह गांव की सुविधा, भावनात्मक जुड़ाव और अधिकारों की लड़ाई है।

Related Articles