परिंडा लगाओ, पक्षी बचाओ अभियान का किया समापन
परिंडा लगाओ, पक्षी बचाओ अभियान का किया समापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : इंसानियत एकता सेवा समिति की ओर से चल रहे “परिंडा लगाओ, पक्षी बचाओ” अभियान का समापन शहर के विभिन्न स्थानों पर परिंडे लगाकर किया गया।इस अवसर पर समिति के संस्थापक व अभियान संयोजक करामत खान ने बताया कि अभियान के तहत एक सप्ताह में चूरू शहर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र सहित रतनगढ़, सरदारशहर, तारानगर, राजगढ़, फतेहपुर, सीकर और झुंझुनूं में 341 परिंडे लगाए गए। जिन स्थानों पर परिंडे लगाए गए वहां समिति से जुड़े कार्यकर्ताओं द्वारा परिंडों की सार-संभाल की जाएगी। अभियान में समिति व्यवस्थापक इंजीनियर जाफर खान, अरशद खान, सुलेमान मनिहार, शाहरुख मनिहार, मोहम्मद सादिक, असलम खान, शाहबाज खान, महबूब खान, फरियाद खान, अनीस खान, जाकिर खान, रेहान खान आदि ने सहयोग किया।समिति मीडिया प्रभारी मोहम्मद अली पठान ने सभी का आभार जताया।