[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं के रीको एरिया में फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग:शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, 3 दमकलों ने पाया काबू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं के रीको एरिया में फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग:शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, 3 दमकलों ने पाया काबू

झुंझुनूं के रीको एरिया में फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग:शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका, 3 दमकलों ने पाया काबू

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के रीको क्षेत्र में स्थित एक फर्नीचर बनाने वाली फैक्ट्री नेशनल फर्नीचर हाउस में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। यह आग सुबह लगभग 9 बजे लगी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

नेशनल फर्नीचर हाउस के मालिक विजय कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में मुख्य रूप से सोफे और गद्दों का निर्माण किया जाता है। सुबह अचानक बिजली की वायरिंग में शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री में रखा हुआ तैयार माल-सोफे, गद्दे और अन्य फर्नीचर सामान जलकर राख हो गया।

सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। दमकल की तीन गाड़ियों और लगभग 30 कर्मचारियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तेज हवा और फैक्ट्री में मौजूद ज्वलनशील सामग्री के कारण आग पर काबू पाना काफी चुनौतीपूर्ण था, लेकिन फायर ब्रिगेड की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया।

हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन फैक्ट्री को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 10 लाख रुपए से अधिक का माल इस आग में जलकर राख हो गया है।

Related Articles