डॉ. अम्बेडकर जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन:भाजपा-कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों ने स्मारक पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन
डॉ. अम्बेडकर जयंती पर कार्यक्रमों का आयोजन:भाजपा-कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों ने स्मारक पर अर्पित किए श्रद्धा सुमन

पिलानी : पिलानी में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 135वीं जयंती पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पंचवटी के पास स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मारक पर सभी राजनीतिक दलों और संस्थाओं ने संविधान निर्माता को श्रद्धांजलि दी। डॉ. भीमराव अम्बेडकर समता संस्था के कार्यक्रम में विधायक पितराम सिंह काला मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में बीईटी डायरेक्टर मेजर जनरल एसएस नायर और तहसीलदार सोनू आर्य सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। हजारीलाल सुनिया ने कार्यक्रम का संचालन किया।

भाजपा मंडल अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह शेखावत ने डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की और मिठाई का वितरण किया। इस अवसर पर मुरली मनोहर शर्मा, डॉ. आरपी पारीक समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
वार्ड नंबर 6 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संतोष नायक, चंदा देवी, मनीषा नायक, पूर्व पार्षद विशाल नायक सहित स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।