सिंघाना में 5.22 करोड़ की लागत से बनेगा नया सीएचसी:धर्मशाला से नए भवन में शिफ्ट होगा अस्पताल, मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं
सिंघाना में 5.22 करोड़ की लागत से बनेगा नया सीएचसी:धर्मशाला से नए भवन में शिफ्ट होगा अस्पताल, मिलेंगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

सिंघाना : सिंघाना में सोमवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के नए भवन का शिलान्यास किया गया। तीजो वाला जोहड़ स्थित इस भवन का भूमि पूजन पूर्व सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत ने किया। अस्पताल प्रभारी डॉ. धर्मेंद्र सैनी ने बताया कि वर्तमान में अस्पताल का संचालन धर्मशाला से किया जा रहा है। राज्य सरकार ने नए भवन के लिए 5 करोड़ 22 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। नए भवन के बनने के बाद लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी।
कार्यक्रम में एईएन आजाद सिंह अहलावत और मंडल अध्यक्ष संदीप शास्त्री विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। बीसीएमओ दुलीचंद झाझड़िया ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद् हनुमान प्रसाद यादव ने किया।
ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। इस अवसर पर भाजपा युवा नेता विकास भालोठिया, युवामोर्चा उपाध्यक्ष वर्षा सोमरा, उप प्रधान सरला सैनी, कृष्ण कुमार यादव, पूर्व उप प्रधान बुहाना राजपाल तंवर, थली सरपंच पवन कुमार जांगिड़, नरेश चौधरी, डॉ यादवेंद्र महला, बालकिशन सोमरा, मंडल महामंत्री विजेन्द्र जांगिड़, प्यारेलाल धनखड़, राजेश शर्मा भैसावता, सुरेन्द्र नेहरा, राजेश जैदिया, ईश्वर सिंह, राधेश्याम पंवार, सत्यनारायण टेलर, ठेकेदार भागीरथ, कृष्ण कुमार, दीनदयाल शर्मा सांवलोद, सुरेन्द्र यादव समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।