[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अंबेडकर जयंती पर विधायक और पूर्व विधायक में बयानबाजी:सैनी ने मंदिर में दलित भेदभाव का मुद्दा उठाया, चौधरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

अंबेडकर जयंती पर विधायक और पूर्व विधायक में बयानबाजी:सैनी ने मंदिर में दलित भेदभाव का मुद्दा उठाया, चौधरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

अंबेडकर जयंती पर विधायक और पूर्व विधायक में बयानबाजी:सैनी ने मंदिर में दलित भेदभाव का मुद्दा उठाया, चौधरी ने कांग्रेस पर साधा निशाना

उदयपुरवाटी : अंबेडकर जयंती पर सात बत्ती स्थित अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी के कार्यक्रम में कांग्रेस विधायक भगवानाराम सैनी और भाजपा के पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के बीच तीखी बहस हुई। विधायक सैनी ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल अंबेडकर का नाम लेते रहते हैं। उन्होंने दलित भेदभाव का मुद्दा उठाते हुए कहा कि टीकाराम जूली के मंदिर में जाने के बाद गंगाजल छिड़का जाता है, जो संविधान का उल्लंघन है।

इसके जवाब में पूर्व विधायक चौधरी ने कहा कि अमित शाह ने लोकसभा में सम्मान से अंबेडकर का नाम लिया था। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने 10 साल तक बाबा साहेब के साथ बेईमानी की और उन्हें चुनाव में हराया। ज्ञानदेव आहुजा के मुद्दे पर चौधरी ने कहा कि भाजपा ने दूध से मक्खी निकालने की तरह उन्हें पार्टी से निकाल दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि जो बाबा साहेब का नहीं, वो हमारा नहीं। हम संविधान को मानने वाले हैं। कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित भी किया गया। विधायक सैनी समय की कमी का हवाला देते हुए अपना भाषण समाप्त कर कार्यक्रम से चले गए।

इन्होंने किया संबोधित

कार्यक्रम में भाजपा नेता विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा, पूर्व प्रदेश मंत्री यतेंद्र सैनी, चेयरमैन रामनिवास सैनी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीनारायण बड़ीवाल, गणेश पंवार, अजय तसीड़ आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में एडवोकेट श्रवण सैनी, थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा, पार्षद तेजस छीपा, घनश्याम स्वामी, दिनेश सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश सैनी, रामावतार कनवा, सांवरमल महरिया आदि विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में दलीप असवाल, छाजूराम डिग्रवाल, अमित कच्छावा, श्यामलाल असवाल, मुन्नालाल वाल्मिकी, राकेश जमालपुरिया, गोविंद वाल्मिकी, नेहरु वाल्मिकी, अर्जुन मेघवाल पूर्व सरपंच नांगल, बजरंगदल संयोजक सुशील सैनी, राधेश्याम रचेता, अमन नायक आदि मौजूद थे।

नगर पालिका के अंबेडकर भवन में मनाई अंबेडकर जयंती

शहर में धनावता रोड़ स्थित अंबेडकर भवन में सोमवार को दोपहर में अंबेडकर जयंती मनाई गई। यहां पूर्व सांसद संतोष अहलावत, पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारीलाल सैनी, पूर्व उप प्रधान सुमन स्वामी, अरुणा सिहाग आदि अतिथि थे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए बाबा साहेब के सिद्धांतो पर चलने की बात कही।

यहां पूर्व मंडल अध्यक्ष महेश सैनी, सुरेश खारड़िया, डॉ. मुकेश भूपेश, चेयरमैन रामनिवास सैनी, भाजपा नेता यतेंद्र सैनी, जतन सैनी बाघोली, पार्षद संदीप सोनी, मोहनलाल तानान, त्रिलोक जाखड़, इंजीनियर नरेंद्र ढेनवाल, पार्षद सीताराम जांगिड़, कैप्टेन छोटूसिंह शेखावत, शिंभू सैनी, मदनलाल रांगेरा, नानूराम चावरिया, श्यामलाल कड़वासरा, अमित अली कच्छावा, किसान नेता धन्नाराम सैनी, जितेंद्र राठी, अशोक कड़वासरा, पार्षद पिंकी राठी, संतोष जांगिड़, विनोद बरवड़, सरदारमल, रामलाल राठी आदि मौजूद थे।

उधर जांगिड़ कॉलोनी स्थित आर्यन स्किल डवलपमेंट सेंटर पर संजय जांगिड़ की अध्यक्षता में अंबेडकर जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट मोतीलाल सैनी, बबीता कुमारी, अनिता कल्याण, मीरा सैनी, पूनम सैनी, अन्नू गुर्जर, साक्षी शर्मा, आरती सैनी, निकिता शेखावत, ममता शेरावत ने विचार व्यक्त किए। यहां मुरारीलाल जांगिड़, अजय वर्मा, संजय सैनी, सुनीता कड़वासरा, कल्पना भाटी, प्रकाश गुर्जर आदि मौजूद थे।

Related Articles