मिडिल क्लास को राहत देते हुए, रेपो रेट में की कटौती : अग्रवाल
मिडिल क्लास को राहत देते हुए, रेपो रेट में की कटौती : अग्रवाल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सीए लोकेश अग्रवाल ने बताया भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने उम्मीदों को पूरा कर दिया है। एमपीसी ने सर्वसम्मति से रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। इसके बाद रेपो रेट घटकर 6.25 प्रतिशत से कम होकर 6 प्रतिशत पर आ गई है। विदित है कि 2025 में 7 फरवरी को भी आरबीआई ने 0.25 प्रतिशत रेपो रेट कम किया था। आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने एमपीसी के फैसलों की जानकारी दी । भारतीय रिजर्व बैंक ने मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए रेपो रेट में कटौती कर दी है। अब लोन की ईएमआई में ब्याज कम हो जाएगा ।