सीतसर मेले में स्वर्णकार समिति ने दी सेवाएं
सीतसर मेले में स्वर्णकार समिति ने दी सेवाएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला मुख्यालय के मंडावा रोड स्थित सीतसर धाम में स्वर्णकार सेवा समिति द्वारा दो दिवसीय मेले में सेवाएं दी गई। स्वर्णकार सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में समिति द्वारा दो दिवस तक मेले में पधारे श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। समिति सचिव विश्वनाथ तुणगर ने बताया कि गत बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार 10 अप्रैल और 11 अप्रैल को भीमसर और सीतसर जाने वाले पदयात्रियों एवं दर्शनार्थियों के लिए सेवा शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ गुरुवार को सीतसर धाम के पुजारी पुष्कर लाल के कर कमलों द्वारा किया गया। सेवा शिविर में प्रकाश तुणगर, कानू तुणगर, कैलाश भामा, बजरंग छापरवाल, राजकुमार सोनालिया, संजय कड़ेल के साथ सीतसर गांव के गणमान्य जनों ने उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं दी।