[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्राम पंचायतों के परिसीमन का मिश्रित असर:काजड़ा में विरोध, पिलानी से 11 किमी दूर जुड़ने पर नाराजगी; जखोड़ा में जश्न का माहौल


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़पिलानीराजस्थानराज्य

ग्राम पंचायतों के परिसीमन का मिश्रित असर:काजड़ा में विरोध, पिलानी से 11 किमी दूर जुड़ने पर नाराजगी; जखोड़ा में जश्न का माहौल

ग्राम पंचायतों के परिसीमन का मिश्रित असर:काजड़ा में विरोध, पिलानी से 11 किमी दूर जुड़ने पर नाराजगी; जखोड़ा में जश्न का माहौल

पिलानी : पंचायत चुनावों से पहले ग्राम पंचायतों के नए परिसीमन को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। काजड़ा में विरोध का माहौल है, जबकि जखोड़ा में लोग खुशियां मना रहे हैं।

काजड़ा ग्राम पंचायत की सरपंच मंजू तंवर ने पिलानी पंचायत समिति में शामिल किए जाने का विरोध किया है। उनका कहना है कि गांव से मात्र 4 किलोमीटर दूर स्थित सूरजगढ़ पंचायत समिति की जगह 11 किलोमीटर दूर पिलानी से जोड़ने से ग्रामीणों को परेशानी होगी। काजड़ा से पिलानी तक कोई सीधी परिवहन सुविधा भी नहीं है। सरपंच ने चेतावनी दी है कि वे विभागीय मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगी। यदि समाधान नहीं निकला तो वे हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगी।

जखोड़ा में ग्रामीणों ने मनाया जश्न

दूसरी ओर, जखोड़ा में खुशी का माहौल है। नई ग्राम पंचायत के गठन और चिड़ावा पंचायत समिति से जुड़ने पर ग्रामीणों ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। ग्रामीणों ने इसके लिए भाजपा नेता राजेश दहिया का विशेष आभार जताया है।

नवगठित पंचायत में जखोड़ा, भवानीपुरा, मनफरा और जवाहरपुरा को शामिल किया गया है। इन गांवों की कुल आबादी 3088 है। पहले जखोड़ा, पिलानी पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बजावा का हिस्सा था।

जश्न में गांव के शक्ति सिंह अवाना, रामसिंह कस्वां, ओमकांत शर्मा, लीलाधर अवाना, मदन अवाना, सीताराम अवाना, हवासिंह कस्वां, मूलाराम कस्वां, बालाराम कस्वां, सत्यनारायण जांगिड़, मोहन कुमावत, मानसिंह भाटी, सुरेश नाई, सज्जन शर्मा, शंकरलाल कस्वां, महावीर सिसोदिया, सुभाष सिंघल, सुनील, मुकेश सिंघल, सुनील अवाना, अनिल गुर्जर, प्रदीप खटाना, रवि शर्मा, नवीन कस्वां, बिल्लू राणा आदि शामिल हुए।

Related Articles